9 अक्तूबर 2019 - 14:21
सरकार ने जहां क़दम धरा, ख़ून की नदियां बह गयीं+ कार्टून

इतिहास जानता है कि अमरीका ने जहां भी क़दम रखा, वहां ख़ून की नदियां बह गयीं, रक्तपात हुए और हिंसा का राज हो गया।

ईरानी अधिकारियों ने हमेशा से ही यह कहा है कि अमरीका ने जहां और जिस धरती पर क़दम रखा वहां अशांति फैल जाती है। इराक़, अफ़ग़ानिस्तान और दुनिया के कई देश इसके गवाह हैं।